Subscribe Us

Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा

 Ajay Jadeja: जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद विराट कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा, संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा

Ajay Jadeja Networth: विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.

अजय जड़ेजा (बाएं) और जामनगर के जाम साहब शत्रुशालसिंहजी

Ajay Jadeja Networth: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि बीते कल जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने उन्हें शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है. जिसके बाद लोग लगातार उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं लोग यह भी जानने को बेहद उत्सुक हैं कि जामनगर का उत्तराधिकारी बनने के बाद वह कितनी संपत्ति के मालिक बन गए हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं. 

किंग कोहली से भी अमीर हुए अजय जडेजा 

वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है. वहीं जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. 

आईपीएल से भी जडेजा कमाते हैं पैसे 

अजय जडेजा आईपीएल में अपने आवाज से भी समां बांधते हैं. जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम प्राप्त होती है. रिपोर्ट के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में वह कमेंट्री से करीब 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं.

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर 

बात करें अजय जडेजा के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम की तरफ से कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन निकले. 

वहीं वनडे की 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने में कामयाब रहे. जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है.

Khabar Blog

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ